Latest News
अध्यात्म
छुईखदान नगर के प्राचीन रियासत कालीन राम मंदिर रानी मंदिर और केवट समाज के राम मंदिर मे मनाया गया रामनवमी : भगवान की आरती पूजन के बाद भक्तो के लिए राम मंदिर मे प्रसाद के रूप मे भंडारे का आयोजन किया


Dinesh Sahu
31-03-2023 02:35 PM
44
छुईखदान! DNnews-चैत्र नवरात्रि के नवमी के दिन भगवान राम का जन्म उत्सव मंदिरो मे भक्तो की उपस्थिति मे मनाया गया नवमी के दिन सुबह से ही राम भगवान के मंदिर मे भक्तो का हुजूम लगा हुआ था सुबह भगवान राम के मंदिर मे पर्दा लगा हुआ था और बाहर भगवान राम के भक्तो द्वारा भजन कीर्तन किया जा रहा था दोपहर 12 बजे भगवान राम का संघ घंटा बाजा के साथ आरती गाकर आरती किया गया भगवान की आरती मे भारी संख्या मे भक्त राम मंदिर मे उपस्थित रहे भगवान राम की आरती के पश्चात भगवान राम का भजन गाया गया राम मंदिर के परिसर मे ही भगवान राम को भोग लगाने और भक्तो को उसे प्रसाद के रूप मे देने के लिए प्रसाद बनाया जा रहा था भगवान की आरती पूजन के बाद भक्तो के लिए राम मंदिर मे प्रसाद के रूप मे भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे मे प्रसाद के रूप मे खिचड़ी पुडी हलवा मालपुआ गुराम आलू चना की सब्जी फल के रूप मे केला सेब अंगूर और मिठाई भक्तो को दिया गया मंदिर परिसर मे ही भक्त प्रसाद खाते हुए दिखाई दिए राम मंदिर के पुजारी पंडित मनोज चौबे ने बताया कि यह मंदिर प्राचीन रियासत कालीन मंदिर है बहुत वर्षो से मै यहा पूजा कर रहा हू नवमी के अवसर पर भगवान राम का जन्म होता है राम जन्मउत्सव मे भगवान का आरती बाजे गाजे संघ के साथ कर कर यहा कई वर्षो से भंडारे का आयोजन मंदिर द्वारा किया जाता है जिसमे भक्त बड़ी संख्या मे प्रसाद पाने के लिए भगवान राम के जन्म उत्सव मे शामिल होने के लिए राम मंदिर पहुंचते है राम मंदिर के अलावा प्राचीन कालीन रानी बाई मंदिर और केवल समाज के राम मंदिर में भी भगवान राम का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया 12 बजते ही भगवान राम का आरती घंटा संघ बाजा के साथ कर कर महा प्रसादी का भोग लगाया गया प्रसाद भक्तो में बांटा गया भगवान के जन्म उत्सव पर सभी राम मंदिरो मे भजन कीर्तन चलता रहा.
भंडारे के आयोजन के बाद शाम 4 बजे श्री राम गौ सेवा समिति के सदस्यो द्वारा बजार लाइन केवट समाज के राम मंदिर से रामउत्सव शोभायात्रा निकाला गया शोभायात्रा मे भगवान के भक्त बड़ी संख्या मे दिखाई दिए भक्त भगवा झंडा लहराते हुए जय श्रीराम के नारे लगाते हुए थिरकते नजर आ रहे थे राम भक्त भक्ति मे डूबे हुए थे शोभायात्रा मे राम भक्त बड़ी संख्या मे शामिल हुए शोभा यात्रा राम मंदिर से निकलकर शांति लाल चौक बाजार लाइन चौक बस स्टैंड जय स्तंभ चौक टिकरी पारा वैष्णव देवी मंदिर जमुना चौक बिजली ऑफिस राजमहल चौक जमात पारा कडरा पारा महोबिया पारा देना बैंक चौक होते हुए राम मंदिर पहुंची.
भगवान राम के भक्त जनो मे से प्रमुख रूप मे राजेश चौबे आदित्य देव वैष्णव शैलेंद्र तिवारी लुकेश्वरी श्रवण जंघेल देवराज किशोर वैष्णव राजेश मिश्रा रोशन श्रीवास्तव प्रवीण श्रीवास्तव संजीव दुबे शेषनारायण देवांगन युवराज महोबिया अंकित महोबिया आलोक वैष्णव डॉ हरी महोबिया प्रेम किशन श्रीवास शरद श्रीवास्तव टिल्लू यादव राजा यादव रोशन चंद्राकर जग्गू रजक दीपक देशमुख धीरज देशमुख सत्यम महोबिया मानव रजक विमल चंद्राकर अजय यादव शरद वैष्णव सचिन महोबिया सीमा साहू सहित राम भक्त शामिल हुए
Comments (0)
सड़क हादसा
खैरागढ़-धमधा मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, नशे में पैदल चल रहे युवक को मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर
BY Suresh verma • 29-06-2025

अपराध
खैरबना हत्याकांड : "टोनही" कहने की रंजिश में महिला की निर्मम हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
BY Suresh verma • 02-07-2025

सड़क हादसा
🚨 मोड़ पर कहर: खेत से लौटते समय पलटी मजदूरों से भरी पिक-अप, 24 सवार, तीन की हालत नाजुक
BY Suresh verma • 02-07-2025

दैनिक न्यूज
सांसद संतोष पांडेय की अनुशंसा एवं जिपं. सदस्य ललित चोपड़ा के प्रयास से मिली लाखों की स्वीकृति
BY Suresh verma • 03-07-2025

सड़क हादसा
🚨 मोड़ पर कहर: खेत से लौटते समय पलटी मजदूरों से भरी पिक-अप, 24 सवार, तीन की हालत नाजुक
BY Suresh verma • 02-07-2025
